बरौनी ,बेगुसराय :छोटे बच्चों में चित्र के साथ शब्द व अक्षरों के ज्ञान देने हेतु जिले के सभी स्कूलो मे एक मुहिम चलाई गई है इसी क्रम मे श्री भारद्वाज एजुकेशन एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से बरौनी केलाबाड़ी स्थित नॉलेज इंग्लिश एकेडमी मे चिल्ड्रेंन पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ट पत्रकार दयानंद गुप्ता व ग्रामायण संस्था के संस्थापक सत्यजीत सोनू व ट्रस्ट के अध्यक्ष रजनीश कुमार व नॉलेज इंग्लिश एकेडमी के प्राचार्य निक्की मैम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया!कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत्यजीत सोनू ने कहा पुस्तकालय में बच्चों के लिए पुस्तकों का एक बड़ा संग्रह है जिसमे की बच्चो को चित्र के साथ शब्द व अक्षरों के ज्ञान हो ऐसे ही किताब उपलब्ध कराया गया!और खास कर नई शिक्षा निति मे भी इसे महत्व दिया गया है वही ट्रस्ट के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा पुस्तकालय स्कूलों में बच्चों के लिए जानकारी का एक महत्वपूर्ण स्रोत हैं। यह छात्र-छात्रओ में पढ़ने की आवश्यक आदत पैदा करता है।प्रत्येक विद्यालय में पुस्तकालय होना चाहिए। स्कूलों में पुस्तकालय छात्रों के जीवन का एक प्रमुख हिस्सा है, जो सूचनाओं के भंडार के रूप में कार्य करता है। मौके पर विद्यालय के संस्थापक शिक्षिका रूबी प्रवीण, शक्षिका खूशबू मैम,मिट्ठू मिस शिक्षक क बम शंकर प्रसाद सिंह सहित अभिभावक व बच्चे मौजूद थे!