बखरी,बेगुसराय:प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के हेमनपुर गांव मे बिजली के चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गई, मिर्तक युवक रामदुलार महतो के पुत्र पंकज कुमार है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक घर के करीब ही हेमनपुर गांव के तीन मूहानी स्थित ट्रांसफार्मर लगी हुई हैं ,युवक शनिवार के दोपहर ट्रांसफार्मर के पास खड़ा था,ट्रांसफर पर मकड़ा का जाल तथा अर्थिंग में भी करेंट प्रवाहित हो रहा था।ग़लती से युवक अर्थिंग के संपर्क मे आ गया और युवक का मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।सूचना मिलते ही बखरी थाना दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई और जांचोंप्रांत सव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। स्थानीय मुखिया मेरा देवी ने बताई की ट्रांसफार्मर गलत जगह पर लगी है,आए दिन इससे भी बड़ी हादसा हो सकती है,उन्होने बताई की हमने बिजली विभाग के पदाधिकारी से कई बार बात करने का कोशिश किया लेकिन पदाधिकारी ने मुझे अनदेखी किया। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना बखरी विधायक को दिया, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने घटना स्थल पर पहुंचकर दुःख व्यक्त किया, तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की भरोसा दिया। इस नौजवान युवक के दर्दनाक मौत से पूरे हेमनपुर गांव में शोक का लहर फैल गया।