कटिहार ,बिहार :जीडी फाउंडेशन कटिहार की नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित 15 दिवसीय लघु उद्यमिता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन कटिहार जनपद के फलका ब्लॉक में 30 महिला प्रतिभागियों को मखाना की रोस्टिंग, फ्लेवरिंग, पैकेजिंग प्रशिक्षण के साथ नाबार्ड के सीजीएम सुनील कुमार जिला प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि एम. एल. सी अशोक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काट कर किया। इस अवसर पर सीजेएम ने कहा कि.महिलाओं के विकास से देश आगे बढ़ेगा इसके साथ ही जिला प्रबंधक सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक भारत सरकार का एक उपक्रम है और यह बैंकिंग सेवा के अतिरिक्त किसानों एवं सहायता समूहों जेएलजी किसान क्लब एम ई डी पी, एलईडीपी, वाटरशेड अनुसूचित जनजाति विकास कार्यक्रम सहित अन्य ग्रामीण विकास कार्यक्रमों पर भी अंशदान के रूप में कार्य करती है! नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि लघु उद्यमिता विकास कार्यक्रम महिलाओं का रोजगारपरक कार्यक्रम है जिसमें पलायन को रोकना मुख्य उद्देश्य है उन्होंने उम्मीद जताई कि जीडी फाउंडेशन संस्था द्वारा कराए जा रहे मखाना के प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 30 महिलाएं इसे रोजगार का साधन बनाएंगी । नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ने कहा कि महिलाओं को अपना कौशल बढाकर रोजगार स्थापित करने के लिए बैंक नाबार्ड और कार्यदाई संस्था जी.डी. फाउंडेशन पूर्ण रूप से सहयोग देगी । रोस्टिंग, पैकेजिंग, फ्लेवरिंग इत्यादि के प्रशिक्षण के बाद महिलाएं विपणन के तरीके अपना कर अपनी आय में वृद्धि कर सकती हैं तथा अपने उत्पाद का एक ब्रांड नाम देकर बाजार में अपनी पहचान बन सकती हैं कार्यदाई संस्था जी.डी. फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष साजिद इकबाल, सीजेएम जिला विकास प्रबंधक प्रशिक्षक दयानिधि चौबे ने प्रशिक्षण एवं अन्य सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था लघु उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत मोमबत्ती बनाने जूट बैग बनाने मखाना की होस्टिंग फ्लावरिंग पैकेजिंग आदि से संबंधित प्रशिक्षण एवं सिविल आयोजित करती रहती है उन्होंने कहा कि भविष्य में संस्था जूट बैग निर्माण के लिए कच्चा माल और मशीनों की व्यवस्था कर निर्धन महिलाओं को प्रशिक्षित और उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य करेगी तथा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने का कार्य करेगी। संस्था के बिहार प्रदेश अध्यक्ष शाहरुख मोइन ने सभा को संबोधित किया। इसके साथ ही मंचासिन लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये संचालन जावेद अख्तर जिला अध्यक्ष जी.डी फाउंडेशन कटिहार ने किया मौके पर पूर्व जिला परिषद अंजना देवी जिला परिषद बलराम शाह, शाह आलम,सता उत्तरी मुखिया संजय झा,थाना प्रभारी फलका मुन्ना पटेल ,पूर्व मुखिया गोविंदपुर ,परमानंद शर्मा स्वागत कर्ता, शाहरुख मोइन राजू प्रिंस,शाहनवाज शानू,अरबाज आलम, मंज़रआलम , सरीफुल आलम,जाहिद आलम, सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।