ऋषभ कुमार की रिपोर्ट
रजौली, नवादा:प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत के पंचायत सरकार भवन में सेंटर फोर कैटेलाईजिंग चेंज के द्वारा महिलाओं को ध्यान रखते हुए एक स्तनपान कक्ष बनाया गया है।जिसमें लेंगुरा पंचायत के मुखिया सरिता देवी के द्वारा शुभारंभ किया गया। जिसमें सी थ्री संस्था के द्वारा प्रखंड समन्वय संदीप कुमार ने भाग लिया।वहीं प्रखंड समन्वय ने बताया कि नवजात शिशु को जन्म के छह माह तक मां का दूध ही पिलाना चाहिए।मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य में योगदान देता है। स्तनपान का महत्व समझाया कार्यशाला में उपस्थित विशेषज्ञों ने नवजात शिशुओं को पहले छह महीनों तक स्तनपान कराने के महत्व को समझाया गया है।विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरुआत के मौके पर लेंगुरा पंचायत प्रतिनिधि मुखिया अजय कुमार,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवशंकर कुमार, दयानंद रविदास,पहलाद कुमार, लेंगुरा सरपंच प्रतिनिधि संजय कुमार और कई ग्रामीण मौजूद थे।