प्रदीप कुमार नायक की रिपोर्ट
मधुबनी ,बिहार: जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में 8 अगस्त (मंगलवार) को दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष शिविर पंडौल स्थित अनुमंडलीय बुनियाद केंद्र में आयोजित की जाएगी।इस शिविर में वैसे दिव्यांग लाभुक जिनकी बैटरी चलित ट्राईसाईकिल में कोई भी खराबी हो उसे वह निःशुल्क बनवा सकते हैं। सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा सह दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग आशीष प्रकाश अमन ने जानकारी देते हुए बताया की जिले में कुछ लाभुक हैं जिनकी बैटरी चालित ट्राईसाईकिल में तकनीकी खराबी आ गई है। इनको ठीक कराने हेतु यह विशेष शिविर पहली बार मधुबनी जिले में लगाया जा रहा है।गौरतलब हो कि दिव्यांगजन इस शिविर का लाभ सुबह 10:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक ले सकते हैं। तकनीकी सुविधाएं एलिमको अधिकृत डीलर इको फैब्रीकली द्वारा दिया जा रहा है। लाभ लेने के लिए लाभुक ससमय बुनियाद केंद्र पर पहुंचे।बैटरी चालित ट्राईसाईकिल का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज हैं:. दिव्यांगता प्रमाण पत्र (60% से ऊपर चलंत दिव्यांगता). आय प्रमाण पत्र (सालाना ₹2 लाख से कम), निवास प्रमाण पत्र, . उम्र हेतु प्रमाण पत्र एवं रोजगार या फिर पढ़ाई से संबंधित प्रमाण पत्र जो की 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो।आवेदन से संबंधित कोई भी कठिनाई होने पर समाहरणालय स्थित जिला सामाजिक सुरक्षा सह दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग में संपर्क किया जा सकता है अथवा बुनियाद केंद्र या प्रखंड कार्यालय से भी इसकी सूचना ली जा सकती है।