वीरपुर बेगुसराय निज संवाददाता।वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थलों में से एक नौलागढ के संबंध में एक पुस्तिका का विमोचन आगामी 30जुलाई को होने जा रहा है जिसकी जानकारी देते हुए नौलागढ़ विकास मंच के संस्थापक पुष्पकर प्रसाद सिंह ने बताया है कि ये पुस्तिका का रचना प्रोफेसर फुलेश्वर सिंह के द्वारा किया गया है जिसमें नौलगढ़ के गर्भ में छिपी हुई या इससे प्राप्त अभी तक के मूर्ति या अन्य सभ्यता संस्कृति के बारे में बताया गया है। जिसका लोकार्पण नौलागढ़ विकास मंच के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा रहेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन पुर्व सांसद राम जीवन सिंह के द्वारा किया जाएगा। मौके पर नौलागढ़ विकास मंच के कई अन्य सदस्य मौजूद थे।