मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट
मोतिहारी: जिले के पताही प्रखंड के क्षेत्र के नुनफरवा पंचायत के पूर्व मुखिया ध्रुपलाल मांझी के आवास पर जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के द्वारा अनुसूचित जाति राजनैतिक चेतना सम्मेलन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष ध्रुवलाल मांझी ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री रत्नेश सदा को अंगवस्त्र ओढ़कर गुलदस्ता देकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। रत्नेश सदा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जब मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ी थी तो अपना उत्तराधिकारी मुख्यमंत्री के पद पर भी महादलित समाज के व्यक्ति को बैठाया था, यही नहीं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार दस वर्षों तक बिहार विधानसभा का अध्यक्ष भी महादलित समाज के व्यक्ति को बनाकर इतिहास रचने का कार्य किया था, रत्नेश सदा ने कहा कि पर्वत पुरुष दशरथ मांझी जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाकर एवं 15 अगस्त को प्रत्येक पंचायत में सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के टोलों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समाज के बुजुर्ग व्यक्तियों को झंडा फहराने का अवसर देकर इस समाज को गौरवान्वित किया है।