दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा, बेगुसराय: जिला में मादक पदार्थ की तस्करी रुकने का नाम नही ले रहा है। शराब,गाजा शहीत नशीली दवा की बरामदगी से लगता है। इसी कड़ी में तेघड़ा थाना के एस आई वरुण कुमार एवम मोबाइल टाइगर के जवान जयप्रकाश पंडित एवम अभिषेक कुमार ने गस्ती के दौरान आधार पर थाना क्षेत्र नोनपुर ग्राम में पुलिस को देख वाहन छोड़ कर भाग रहे दो युवक को धर दबोचा जांच के दौरान उसके पास से 370 पीस नशीली कफ सिरप बरामद किया गया। पुलिस ऑल्टो वाहन के साथ बेगुसराय मुंगेरी गंज निवासी नरेश यादव के पुत्र रूपेश कुमार ,,दिलीप महतो के पुत्र गोलू कुमार एवम बलिया थाना क्षेत्र के सदनंदपुर निवासी दिनेश यादव के पुत्र निर्मल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष सजंय कुमार ने दी