मोकामा :मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने एक दस वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। मामला नगर परिषद के वार्ड संख्या 14 का है।पीड़ित बच्ची के घरवालों ने बताया कि बच्ची अपने घर के पास ही रहने वाले भोली सिंह(65) के बथान में उपला लाने गई थी।जहां भोली सिंह ने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।बच्ची किसी तरह भागकर अपने घर पहुंची और घटना के सम्बंध में बताया।पीड़ित परिवार ने मामले में मोकामा थाना में लिखित शिकायत दर्ज की है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है,जबकि आरोपी फरार है।