वीरपुर बेगुसराय:निज संवाददाता
वीरपुर थाना क्षेत्र के बखतपुर वार्ड संख्या 1 निवाशी हरेराम यादव ने सिकंद्र यादव समेत नौ लोगों पर प्रार्थमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि सभी लोग अपने अपने हाथ में लाठी डंडे, लोहे की रड, पिस्तौल, तलवार से लैश होकर मेरे घर पर वृहस्पतिवार को आ धमका और गाली गलौज करते हुए घर और जमीन खाली करने का निर्देष दिया जिसका हम विरोध किए तो वो लोग मारपीट करते हुए मेरा पुत्र और हमको मारपीट कर घायल कर दिया हल्ला गुल्ला करने पर वो लोग घर में रखे एक लाख रुपए और तीन भर सोने के गहने लेकर भागते हुए धमकी दिया की जान से मार देंगें। वहीं सिकन्दर यादव ने भी मामला दर्ज करवाते हुए बताया है कि बखतपुर निवाशी हरेराम यादव के पुत्र संतोष यादव समेत चार लोगों ने अपने अपने हाथ में लिए लाठी डंडे लोहे की रड से लैश होकर मेरे घर पर आकर गाली गलौज देते हुए घर खाली करने का निर्देष दिया जिसका विरोध करने पर मार पीट कर घायल कर दिया हल्ला गुल्ला करने पर सोने के गहने को लेकर भागते हुए धमकी दिया की जान से मार देंगें। इस संबंध में वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनो पक्षों के तरफ से आवेदन आया है जिसके तहत मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है।