संवाददाता
वीरपुर, बेगुसराय:वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ही अब भक्षक बन गया है भला वहां का आम आदमी अपनी शिकायत को लेकर जाएं तो जाएं कहां अब सोचने पर मजबूर हो गया है खबर देखकर आप भी दंग रह जाएंगे कि आम आदमी के साथ जब कोई गिला शिकवा होता होता है तो पंचायत के मुखिया एवं सरपंच के यहां अपनी फरियाद लेकर एक विश्वाश के साथ जाते हैं कि मेरा समस्या का समाधान हो जाएगा लेकिन जब वही चोर निकल जाए तो फिर जनता कहां अपनी शिकायत लेकर जाएगा ये अब सोचने वाली बात है। इस घटना की जानकारी तब मिली जब वीरपुर प्रखंड के वार्ड सदस्य संघ का प्रखंड अध्यक्ष रतन शर्मा ने पंचायत के कई वार्ड सदस्य के हस्ताक्षर युक्त आवदेन पत्र लेकर वीरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाया है । ये सारी घटनाएं वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के डिहपर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार से जुड़ी हुई है जिसकी जानकारी देते हुए उसी पंचायत के वार्ड सदस्य सह प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष रतन शर्मा ने बताया कि वर्ष 2018- 19 में स्वर्गीय राजकुमार चौधरी के द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण का कार्य लगभग पुरा कर दिया गया था जिसमें पंचायत के वर्तमान मुखिया राजीव कुमार ने फिर से नई योजना के तहत बचे हुए कार्य को मनमाने तरीके से करने के साथ ही पहले से लगे चौखट, पल्ला, बैट्री,इन्वर्टर, लाइट, के साथ ही और भी अन्य सामानों की चोरी कर लिया गया है। अब देखना ये है कि इस आवेदन के आलोक में बीडीओ अरुण कुमार निराला जॉच कर इस पर क्या कार्रवाई करते हैं।