दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा बेगुसराय :आज संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में Std : VI से Std : VIII के बच्चों के बीच न्यूज पोस्टर डिजायनिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसकी जिम्मेबारी शिक्षक भीम कुमार, शिक्षिका प्रीति प्रिया और म्युजिक शिक्षक प्रफुल्ल कुमार को दिया गया। इस प्रतियोगिता में भाभा हाउस से प्राप्ति चौधरी, काव्या कुमारी, आदित्य शेखर और देव दक्ष, डार्विन हाउस से अक्षरा रानी, सत्यजीत कुमार, सार्थक मिश्रा और सुहानी कुमारी वहीं न्यूटन।हाउस से रितेश कुमार, सुदीप्त सुकेत, अक्षत मिश्रा और अनिशा कुमारी जबकि रमन ,हाउस से मुस्कान कुमारी, जिज्ञासा कुमारी, प्रियांशु राज और मीनू कुमारी ने भाग लिया। इसमें सभी प्रतिभागियों ने अपना दमखम बढ़ चढ़ दिखाया। जिसका उद्देश्य बच्चों में आर्ट और कला के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित करना।
इस प्रतियोगिता का परिणाम पोस्टर के काँटेंट, डिजाइन, टाइमिंग और क्लीनलीनेस के आधार पर किया गया। जिसमें भाभा हाउस के बच्चों ने 38 मार्क्स लाकर प्रथम स्थान, 36 मार्क्स के साथ डार्विन हाउस द्वितीय स्थान, 35 मार्क्स के साथ रमन हाउस तृतीय स्थान जबकि 34 मार्क्स पाकर न्यूटन हाउस ने चतुर्थ स्थान को प्राप्त किया। प्रतियोगिता परिणाम घोषणा के बाद विद्यालय प्रबंधक श्री सुनील कुमार सिंह एवं प्राचार्या श्रीमती दीपमाला सदहोत्रा ने संयुक्त रूप से सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सबों को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान की।