वीरपुर, बेगुसराय:वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर गांव में शराब कारोबारी को लेकर वीरपुर पुलिस ने एस आई अनील कुमार मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया जिसमें गुप्त सूचना के आधार पर जगदर गांव वार्ड संख्या 2 निवासी 60 वर्षीय शंकर सहनी को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि कारोबार करवाने वाले भवानंदपुर वार्ड संख्या 8 निवाशी स्व सुखन पासवान के पुत्र गरीब पासवान पुलिस को आते देख ही सघन आवादी का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। जिसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दयाशंकर राम ने बताया कि दोनो चिन्हित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी शंकर सहनी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायलय भेज दिया गया है।