वीरपुर ,बेगुसराय: संवाददाता।
वीरपुर थाना क्षेत्र के गेंहरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 जिंदपुर गांव निवाशी मोहम्मद जालिम (काल्पनिक नाम) अपने पत्नी सानिया मिर्जा (काल्पनिक नाम) को खोजने के लिए वीरपुर थाना में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि मेरी पत्नी 24 मई के रात्रि में शौच करने के बहाने से घर से बाहर निकली घंटों बीत जाने के बाद जब वापस घर नहीं लौटी तो खोज बिन करना शुरु किए जिसमें पता चला कि अपने नैहर भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनहरा पंचायत के दामोदरपुर गांव निवासी अनिल पासवान के पुत्र प्रिंस कुमार और संजय पासवान के पुत्र रवीश कुमार के साथ गई है। जिसको लेकर उक्त चिह्नित युवक के घर पर पूछ ताछ किया गया तो परिजन आग बबूला हो गए। जिससे स्पष्ट है कि करीब 18 वर्षीय प्रेमिका अपने पुराने आशिक के साथ फरार हो गई है जिसकी तलाश के लिए पति ने वीरपुर पुलिस से गुहार लगाई है।