तेघड़ा एसडीपीओ ने दिखाई मानवता
पूरे रास्ते सीपीआर देते पुलिस गाड़ी से बिजली मिस्त्री को पहुंचाया अस्पताल ,बच गई जान
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : 15.मई को समय करीब 3 बजे शाम में कचहरी रोड स्थित जिला परिषद मार्केट के सामने ट्रांसफार्मर को ठीक करने के दौरान रजौरा निवासी श्रवण तांती बिजली मिस्त्री करंट की चपेट में आ जाने के कारण ट्रांसफर्मर पर ही झुलने लगा। बिजली मिस्त्री को झुलता देख लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवाई । इसी बीच तेघड़ा एस डीपीओ डॉक्टर रविन्द्र मोहन प्रसाद पुलिस कार्यालय जा रहे थे। बिजली मिस्त्री को इस स्थिति में देखकर तुरंत अपनी गाड़ी को ट्रांसफार्मर के नजदीक लगा कर एकत्रित लोगों से अपनी गाड़ी के बोनट व छत पर चढ़वाकर बिजली मिस्त्री को नीचे उतरवाते हुए अपने ही गाड़ी से अविलंब बिजली मिस्त्री को पूरे रास्ते सीपीआर देते सदर अस्पातल पहुँचाया । पूरे रास्ते सीपीआर देने के कारण अस्पताल पहुंचते-पहुंचते बिजली मिस्त्री बेहोशी से अर्द्ध बेहोशी की स्थिति में आ चुका था। चिकत्सकों के अनुसार समय से ईलाज मिलने के कारण बिजली मिस्त्री की जान बच गई। उल्लेखनीय है कि तेघड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर रविन्द्र मोहन प्रसाद डीएसपी बनने से पहले चिकित्सक थे। इन्होंने पी०एम०सी०एच० से
एम0बी0बी0एस0 की पढ़ाई की है।
एसडीपीओ तेघड़ा डॉ० रविन्द्र मोहन प्रसाद के सूझ-बूझ एवं कर्त्तव्य परायणता के कारण बिजली मिस्त्री की जान बचाई जा सकी।इसकी जानकारी एस पी योगेंद्र कुमार ने दी है उन्होंने कहा है कि इस अच्छे कार्य के लिए एसडीपीओ रविंद्र मोहन को पुरस्कृत किया जाएगा।