चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : गुप्त सूचना मिली कि निमाचाँदपुरा थानान्तर्गत वनद्वार मोहरा चौक के पास गैस सलेण्डर दुकान में अपराधियों के द्वारा कोई बड़ी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाई जा रही है। इस प्राप्त गुप्त सूचना को पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार को दिया गया तथा निर्देशानुसार पु०अ०नि० अमितकांत थाना अध्यक्ष निमाचदपुरा. पु०अ०नि० उपेन्द्र कुमार, पु०अ०नि० प्रवीण कुमार एवं सशस्त्र बल निमाचाँदपुरा थाना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गैस सलेण्डर दुकान में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में गैस सलैण्डर दुकान से लाल रंग के कपड़े में लपेटा हुआ 02 देशी लोडेड कट्टा, 01 लोडेड पिस्टल एवं कुल 19 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया एवं एक अपराधी अस्मित राज पे० सुभाष सिंह सा० वनद्वार -निमाचाँदपुरा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के कारण अपराध की घटना को विफल करते हुए अपराधी को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।