तेघरा, बेगूसराय :पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के प्रसिद्ध बरौनी जंक्शन पर अपने आलाकमान के निर्देशानुसार महीनों से ए एल टी ऐफ द्वारा दूरगामी ट्रेनों के जांच अभियान के तहत आज भी 13185 गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी के शौचालय के पास से 45 पीस क्रेटा पैक 180ml का टोटल जप्त शराब 8 लीटर 100 एम एल का लावारिस हालत में रेल पुलिस ने बरामद किया। जिसे रेल थाना बरौनी में जमा करके अज्ञात व्यापारियों के विरुद्ध कांड संख्या अंकित कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। सीमावर्ती रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस की कार्यवाही सन्देह के घेरे में है। क्योंकि इतनी लंबी दूरी से ट्रेन में शराब माफिया शराब ला रहे है रास्ते मे किसी स्टेशन पर रेल पुलिस द्वारा जांच नही करने का परिणाम है कि बरौनी रेल पुलिस की सतर्कता से बार बार शराब बरामद ही रही है।