कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड अंतर्गत सिंघीया 1और विष्णुपुर डीहा पंचायत स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों पर लोक सेवा संस्थान मोहनपुर के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नुक्कड़ नाटक के दौरान लोगो को जागरूक किया गया है उक्त नुक्कड़ नाटक का दल नायक कृष्ण चन्द्र झा थे वही नुक्कड़ नाटक करने वाले कलाकारों में रौशन कुमार,सिकंदर कुमार, संजय कुमार,मनोज कुमार,आकाश कुमार ,मिथिलेश कुमारी किरण कुमारी सामिल थी मौके पर बाल विकास कार्यालय के बीसी नीलम भारती सेविका सहायिका एचएम राम सोभित पासवान के अलावे अन्य कई लोग मौजूद थे