कृष्ण कुमार संजय का रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित अगरौल ग्राम एवं मूसेपुर ग्राम में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों की जांच रोसड़ा के अनुमण्डल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार के द्वारा किया गया उन्होंने उपस्थित आंगनवाड़ी सेविका से बच्चों का उपस्थिति पंजी ,टेक होम राशन पंजी, भंडार पंजी क्रय पंजी टीकाकरण पंजी के अलावे केंद्रों पर खेल सामग्री कीट ,बच्चों को दी गई शिक्षा की गुणवत्ता की जांच टीएचआर दी गई लाभार्थियों का सत्यापन किये साथ ही केंद्रों एवं बच्चों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने सरकारी मेनू के अनुसार पोषाहार वितरण करने समेत कई प्रकार का दिसा निर्देश सेविका एवं सहायिका को दिए है बताया गया कि इसके अलावे फिर आगामी अन्य पंचायतों के आंगनवाड़ी केंद्रों की निरंतर जांच की जायेगी।अनियमितता करने वालो के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।
इसके अलावे अगरौल में रणवीर खाद बीज दुकान ,अजय कुमार यादव के जनवितरण प्रणाली दुकान ,सालेपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजेश यादव के गोदाम नीरपुर भरारिया के पैक्स अध्यक्ष धर्मवीर राय के गोदाम के जांच किये है साथ ही सालेपुर पंचायत के उर्मिला देवी ,जानकी सदा के पत्नी मानो देवी ,सागर सदा के पत्नी मुन्ना देवी,संजू देवी ,सरिता महतो,सिकिलाल साहू के पत्नी दायजी देवी,देव नन्दन मुखिया के पत्नी बबिता देवी,अलोचनी देवी, इस्लाम के पत्नी यास्मीन,शिवनंदन सिंह,मोहन यादव,भुवनेश्वर सदा के पत्नी फुलिया देवी भुल्ला सदा द्वारा पीएम आवास के दो दो क़िस्त के भुगतान लिए जाने के बाबजूद घर नही बनाने पर नोटिस करने के बावजदू घर नही बनाये जाने पर आज अनुमण्डल पदाधिकारी ने जांचों उपरांत उक्त लाभार्थियो को घर बनाने का निर्देश दिए है। मकान बनाने का कार्य पूर्ण नही करता है तो उनलोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिए है
बताया गया कि इसके अलावे कई अन्य लाभार्थी भी है जो रु0 के भुगतान लेने के बाबजूद घर नही बनाया है उनलोगों को भी अविलंब घर बनाने का निर्देश दिया गया है इसके बाद उनलोगों के घर का भी जांच किया जायेगा।मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर आवास सहायक धर्मेंद्र कुमार ,पर्यवेक्षक कैलाश कुमार भी मौजूद थे