कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया थाना क्षेत्र से 2वारंटी को सिंघीया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने बताया कि टारा ग्राम प्रमोद राय एवं बिष्णुपुर डीहा ग्राम से देबू सहनी फरारी वारंटी था जिसे कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार कर जेल भेल दिया गया है