आलोक कुमार की रिपोर्ट
गोपालगंज।जिले के थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक स्कूटी पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव के रहने वाले हाशिम मियां और मोहम्मद राजा एक स्कूटी पर सवार होकर गोपालगंज किसी काम से आ रहे थे। इस बीच वे जैसे ही थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव के समीप पहुंचे कि उनकी स्कूटी असंतुलित हो गई और दोनों गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है।हाशिम मियां की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर हादसे की सूचना मिलने के बाद दोनों के सदर अस्पताल में पहुंच गए। जहां इमरजेंसी वार्ड में उनकी देखरेख में दो कर्मियों की टीम उनका इलाज कर रहे हैं। परिवार के सदस्यों के पहुंच जाने के कारण सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल भी उत्पन्न हो गया था। बाद में मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रण में किया।