गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय)- ईमानदार व निष्ठावान कार्यकर्ता पार्टी के प्राण वायु होते हैं. ऐसे समर्पित कार्यकताओं के भरोसे ही पार्टी का जनाधार मजबूत होता है। निःसंदेह स्व0 रामशोभित महतों भाकपा के समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ता थे। वे समरस समाज के प्रबल समर्थक तथा गरीब मजदूरों के हितैषी थे। उनके निधन से पार्टी को सांगठनिक दृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। हमें उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरने के लिए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उक्त बातें भाकपा के जिला मंत्री सह पूर्व विधायक अवधेश राय ने मंगलवार को पासोपुर गांव में स्व0 रामशोभित महतों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा में कहा। वहीं राज्य परिषद सदस्य सत्यनारायण महतों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें पार्टी के सच्चा सिपाही बताया। उक्त मौके पर जिला परीषद सदस्य रामप्रकाश पासवान, अंचलमंत्री रामचंद्र पासवान, सहायक अंचलमंत्री अशोक राय, छात्र नेता बालाजी, जिला किसान नेता सुशील महतों, भाकपा नेता शकील अहमद, डॉ0 रामचंद्र चौधरी, रामनरेश राय, राजेश राणा, कमल वत्स बबलू, बीरेंद्र दास, मो0 कैफी, राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा, राजद नेता जाहिद अफसर, कंतलाल ताँती, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी, समाजवादी नेता निर्माण प्रसाद यादव, नवीन कुमार, उपेंद्र दास, सहदेव पासवान, अर्जुन पासवान, अर्जुन दास, टुनटुन सहित दर्जनों भाकपा कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फूलना यादव ने किया।