विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) रविवार को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में महान् शिक्षाविद् सह महान् शिक्षक सह देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन याद किए गए।
उक्त अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अतरुआ में प्रधानाध्यापक विश्वनाथ साह, मध्य विद्यालय मल्हीपुर में प्रधानाध्यापक प्रकाश रंजन राय तथा मध्य विद्यालय कन्या महेशपुर में प्रधानाध्यापक प्रमोद साह की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस मनाये गये, उक्त अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र का सुन्दर चित्रण किया तथा उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इसके उपरांत उपस्थित वच्चो के बीच शिक्षकों ने चाकलेट आदि बांटकर मुंह मीठा कराया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय अतरुआ में उक्त अवसर पर सहायक शिक्षक सुमित कुमार भारती, धर्मेन्द्र सहनी,विरदेव साह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।