वीरपुर बेगूसराय।
शनिवार को वीरपुर थाना परिसर के प्रतीक्षालय भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया। जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने बताया कि आयोजित जनता दरबार में दो नए आवेदन आए। 3 मामलों का निष्पादन किया गया।साथ ही दो मामलों का नोटिस जारी किया गया है। मौके पर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी चंद्रदेव चौधरी समेत कई फरियादी उपस्थित थे।