
मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
थाना क्षेत्र के कस्टोली पाकर गांव से एएलटीएफ तेघड़ा और मंसूरचक पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात जामुन चौधरी के पुत्र विशेश्वर चौधरी को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। मंसूरचक थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त के पास से इंपीरियल ब्लू का 375एम एवं का 19 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व में भी बिहार शराब अधिनियम के तहत 64/21 मामला दर्ज है जिसमें उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर मारपीट भी किया था तब से फरार चल रहे थे। गिरफ्तार विश्वेश्वर चौधरी पर बिहार शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को बेगूसराय न्यायालय भेज दिया गया।