बेगूसराय :लड़कियां अपने परिजनों पर बोझ न बनकर आत्मनिर्भर होकर जीवन जीना चाहती है । इसलिए छात्राओं को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण बहुत जरूरी है । इस दिशा में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है । उक्त बातें पूर्व विधान परिषद सदस्य उषा सहनी ने ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन नगर परिषद बेगूसराय द्वारा आयोजित पचास दिवसीय कराटे प्रशिक्षक शिविर के समापन सह सम्मान समारोह के अवसर पर कहीं । ज्ञात हो कि पिछले पचास दिनों से यह प्रशिक्षण शिविर नगर क्षेत्र के सावित्री उच्च विद्यालय उलाव के प्रांगण में चल रहा था। महान स्वतंत्रता सेनानी और स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के पुण्यतिथि के अवसर पर इसका समापन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समापन सह सम्मान समारोह का मंच संचालन एआईएसएफ के जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजीव स्वराज कर रहे थे । मौके पर उपस्थित भाकपा के राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि लङकी जब पढने या किसी काम से बाहर निकलती है तो कुछ बदचलन लङको के द्वारा उन्हें छेड़छाड़ और छीटाकशी का भी सामना करना पड़ता है । इसलिए लङकीयो आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण लेना जरूरी है । कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी रही बबिता कुमारी ने कहा कि हमें मन से कोई भी खेल खेलनी चाहिए । अभी के दौर में इस क्षेत्र में भी कैरियर बनाने का अपार संभावनाएं है । जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एस पंडित ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल बहुत जरूरी है । आजकल बच्चे खेल से दूर होते जा रहे है। वे अपना अधिकतम समय मोबाइल को दे रहे हैं ।अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह खतरा है । जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद कुमार, प्रगतिशील लेखक संघ के ललन ललित्य , नौजवान नेता शंभू देवा एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार , प्रसिद्ध साहित्यकार पुस्कर प्रसाद सिंह, एआईएसएफ छात्र नेता विवेक, अनंत, चंदन बसंत,किशन आदि छात्र नेताओ ने भी अपनी बातें रखी। धन्यवाद ज्ञापन एआईएसएफ के जिला मंत्री स
हसमत बालाजी ने किया।