———————-
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की कुशलता की कामना को लेकर समस्तीपुर के जिला राजद नेता नागमणि अपने साथियों संग बाबा अमरनाथ और श्री वैष्णों माता जाकर उनका दर्शन किया तथा पूजा अर्चना की। राजद नेता नागमणि ने कहा कि लालू जी की अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर बाबा अमरनाथ में राजद समर्थकों ने विशेष पूजा व हवन किया।108 आहूति के साथ हवन कर उनके लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया।राजद नेता ने कहा कि बाबा बर्फ़ानी से वे प्रार्थना कर रहें हैं कि जल्द उनके नेता को स्वस्थ करें,वे गरीबों के मसीहा हैं।प्रार्थना जरूर पूरी होगी। बाबा बर्फ़ानी और माता वैष्णों सबकी मनोकामना पूरी करती है। हमारे लालू जी के लिए भी प्रार्थना जरूर सुनेंगे।उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि राजद सुप्रीमो जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।राजद नेता नागमणि ने कहा कि जम्मू कश्मीर से लौटने के दौरान लालू जी से दिल्ली के एम्स में जाकर मुलाकात भी करेंगे।उनके साथ दीनानाथ राय, उत्तम गुप्ता,राजमणि,सौरव सुमन,विकाश गुप्ता,संजीत राय,दीपक यादव,कृपाकर झा, योगेश कुमार, पप्पू यादव, मुन्ना यादव आदि लोगों ने भी लालू जी के जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना किया।