गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानोपुर निवासी डॉ. अशोक कुमार के 24 वर्षीय पुत्र निर्भय कुमार अनुज का, यूक्रेन में फसे हुए है।जिसको लेकर पूरी जानकारी लेने डीडीसी सुशांत कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी तेघरा ,सीओ वीणा भारती निर्भय के पिता डॉक्टर अशोक कुमार के घर मंगलवार को उनके गांव मानोपुर पहुँचे और यूक्रेन में फसे निर्भय कुमार अनुज के पिता डॉक्टर अशोक कुमार, एवं माता शैल कुमारी से पूरी जानकारी ली,इस सम्बंध में निर्भय की माँ ने बताई कि निर्भय किरीब 5 वर्ष से एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गया है, उसके पढ़ाई का अब 1 वर्ष 3 माह बचा हुआ है यूक्रेन में युद्ध की स्थिति से काफी चिंता बढ़ गई है ।वही परिजनों से मिलने पहुँचे डीडीसी सुशांत कुमार ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के पहल से यूक्रेन में फसे बच्चे को वापस भारत लाया जा रहा है इसी संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के कुल 16 बच्चे का यूक्रेन में फसे होने की सूचना मिली है जिसमें बीते दिन तेघरा प्रखण्ड के एक बच्चे को वापस लाया गया है लगातार प्रयास किया जा रहा है सभी बच्चों को सकुशल वापस लाया जएगा।