*कन्हैया पासवान की रिपोर्ट*
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में 12 से 15 मार्च तक एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय के मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के चौथे और अंतिम दिन सेमीफाइनल , तीसरे स्थान एवं फाइनल मुकाबले खेले गए। आज खेले गए अंडर 14 के पहले सेमीफाइनल में पटना से नवादा को 31-16 अंको से एवं बेगूसराय नालंदा को 43-16 अंकों से पराजित कर फाइनल में स्थान प्राप्त किया।
अंडर 17 के सेमी फाइनल बेगूसराय ने भोजपुर को 63-10 अंकों से तथा पटना ने नवादा को 34-31 अंको से पराजित कर फाइनल में स्थान प्राप्त किया।
वही अंडर-19 के सेमीफाइनल मैं पटना ने सीतामढ़ी को 39-12 अंकों से जबकि बेगूसराय में पूर्णिया को 56-31 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
तृतीय स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में अंडर 14 में नवादा ने नालंदा को 25-7 अंकों से,
अंडर-17 में तृतीय स्थान के मुकाबले मैं नवादा ने भोजपुर को 34-9 अंको से तथा अंडर-19 के रिक्त स्थान मुकाबले में सीतामढ़ी ने पूर्णिया को 26-15अंकों से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
फाइनल मुकाबले में अंडर 14 आयु वर्ग में पटना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेगूसराय की टीम को 45 के मुकाबले 23 अंकों से हराकर चैंपियन बनी।
जबकि अंडर-19 के मुकाबले में पटना ने बेगूसराय को खेल के सभी विधाओं में पढ़ने हेतु 38-18 अंको से जीत दर्ज कर चैंपियन का खिताब जीता।
अंडर-17 आयु वर्ग में बेगूसराय ने संघर्ष करते हुए पटना को 26-12 अंकों से हराकर फाइनल का खिताब जीता। मैच के पश्चात पुरस्कार वितरण एवं विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान की टीम को ट्रॉफी प्रदान करने के पश्चात समारोह को संबोधित करते हुए बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि बिहार की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का मैदान हर जगह बिहार के बेतिया जिले एवं राज्य का नाम रोशन कर रही है, कला संस्कृति एवं युवा विभाग का यह प्रयास काबिले तारीफ है। जिला प्रशासन इस आयोजन को सफल बनाने में हर संभव प्रयास किया है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि खेल विभाग बेगूसराय एवं इस कार्यक्रम में सहयोगी सभी लोगों ने कड़ी मेहनत कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया है जिसका श्रेय खेल विभाग को जाता है। जिला प्रशासन हमेशा खेल और खिलाड़ियों के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर मौजूद बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सचिव कमलेश सिंह ने कहा कि विभाग का प्रयास है कि बिहार के नौनिहाल खिलाड़ियों को एक उचित मंच और सुविधाएं मुहैया कराया जाए। इसके लिए विभाग की ओर से एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र, मल्टीपर्पज इनडोर स्टेडियम, मल्टी जिम एवं जिलों में खेल व्यायाम का निर्माण कराया जा रहा है, आने वाले समय में बिहार खेलों की नर्सरी होगी ऐसा मुझे विश्वास है।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के वरीय क्रीडा कार्यपालक संजीव सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में इस समय राज्य स्तरीय विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं संचालित की जा रही है। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले कम उम्र के खिलाड़ियों को विभाग की ओर से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में वह एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में उभर सके।
इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता अमूल्य रत्न, प्रभाकर कुमार,अनीश कुमार, संजीत कुमार, डीपीआरओ भुवन कुमार, एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक केएन मिश्रा, सुधा डेयरी के मार्केटिंग हेड रूपेश कुमार, एमआरजेडी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक सिंह, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, पीजीआरओ तेघरा अमरेंद्र कुमार पंकज, सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री सर शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा निशांत कुमार ने कहा कि इस आयोजन को सहयोग प्रदान करने एवं बनाने हेतु सभी साथियों के प्रति खेल विभाग आभार प्रकट करता है।
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार कबड्डी के संयोजक अरविंद सिंह कबड्डी संघ के जिला सचिव श्याम नंदन सिंह और पन्नालाल संयुक्त सचिव पवन कुमार भावेश कुमार कन्हैया भारद्वाज अरुण पंकज बैजनाथ कुमार अशोक सिंह रंजन कुमार नव्या कुमारी आरती कुमारी अंकिता कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।