होते हुए कैंटीन चौक तक पहुंची। मौके पर बजरंगदल के प्रदेश सहसंयोजक शुभम भारद्वाज ने कहा कि यह जीत हिंदूत्व की जीत है। तथा मुस्लिम तुस्टीकरण कर वोट बैंक बनाने वालों के गालों पर तमाचा है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने तमाम अपराधियों,इस्लामिक आतताइयों की संपत्ति पर बुलडोजर चलवाकर समाज मे भय मुक्त वातावरण दिया। योगी सरकार क्षत्रपति शिवाजी महाराज के कदमो पर चल रही है।
मौके पर विहिप बजरंगदल कार्यकर्ता राज कुमार साह,मनीष राय,कौशल,राहुल,विवेक,धर्मेंद्र, कर्मवीर,ब्रजेश बिरजू,पवन,रामानंद,रितेश,धर्मवीर,बीजेपी आई टी सेल संयोजक आलोक बंटी, निरंजन सिंह,के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
1 2