बालिका गृह की घटना में सरकारी महकमें हैं शामिल: अमरेश
बालिका शेल्टर होम की घटना के विरोध में एआईएसएफ का प्रतिरोध
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय: मुजफ्फरपुर बालिका शेल्टर होम के बाद पटना बालिका शेल्टर होम में बालिकाओं के साथ हुए दुष्कर्म और बालिकाओं का सप्लाय ने बिहार सरकार की कार्यशैली को उजागर किया है।
वर्तमान सरकार में बालिकाएं सुरक्षित नहीं है,इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले और इस घटना में जिनका सांठगांठ है उसपर निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की मांग हमारा संगठन करता है।ऐसा नहीं होने पर हमारा संगठन सरकार का बालिकाओं-महिलाओं के प्रति सरकार के रवैये का पोल खोलने का काम करेगा।
उपरोक्त बातें बालिका शेल्टर होम में घटी बालिकाओं के साथ दुष्कर्म की घटना से आक्रोशित एआईएसएफ बेगूसराय अंचल द्वारा आयोजित कैंटीन चौक पर प्रतिरोध सभा में एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा,जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा।
उन्होंने कहा कि हमारा संगठन सरकार से मांग करता है कि बिहार भर के शेल्टर होमों की सुरक्षा की गारंटी करे।
ताइक्वांडो अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं एआईएसएफ जिला उपाध्यक्ष कैसर रेहान और सह सचिव विवेक कुमार ने कहा कि बालिका शेल्टर होम में घटी घटना के पीछे बड़े-बड़े सरकारी महकमों का मिलीभगत है यही कारण है कि सरकार इस मामले में चुप्पी साधे है।
ज्ञात हो कि बालिका शेल्टर होम मुजफ्फरपुर के बाद पटना बालिका शेल्टर होम में छात्राओं के साथ हुए रेप के बाद आक्रोशित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्त
बेगूसराय अंचल परिषद के बैनर तले बेगूसराय में अंचल सचिव भोला कुमार के नेतृत्व में नवाब चौक से कैंटीन चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला।
इस बीच छात्र बिहार भर के बालिका शेल्टर होम की सुरक्षा की गारंटी करो,मुजफ्फरपुर के बाद पटना के बालिका शेल्टर होम पर चुप्पी क्यों नीतीश कुमार जवाब दो,पटना शेल्टर होम की जेलर को बर्खास्त करो इत्यादि गगनभेदी नारे लगाते हुए चौक पर पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता बेगूसराय अंचल अध्यक्ष विमल कुमार कर रहे थे।
कार्यक्रम के दौरान अंकित कुमार,अमरजीत यादव,आकिब,इर्शाद आलम,हेप्पी सहित दर्जन भर छात्र थे।