संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
बेगूसराय
आज सोमवार को कांग्रेस भवन बेगूसराय में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी के नाम से विख्यात शख्सियत परम श्रद्धेय डॉ श्री कृष्ण सिंह जी के 61वे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के जिला महासचिव सावर कुमार ने की।
अध्यक्षता करते हुए सावर कुमार ने कहा कि श्री बाबू सिर्फ बिहार के ही नहीं बल्कि पूरे देश को दशा और दिशा देने का काम किया। जिससे उन्हें आधुनिक बिहार के निर्माता कहा जाता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई से लेकर अपने मुख्यमंत्री काल में उन्होंने देश और प्रदेश को काफी कुछ दिया। जिसके कारण आज भी उन्हें बिहार के लोग याद करते हैं। आजादी की लड़ाई में सत्याग्रह आंदोलन जैसे विभिन्न आंदोलनों में श्री बाबू की भूमिका स्मरणीय रही। जात-पात, छुआछूत, भेदभाव, जाति धर्म के खिलाफ आंदोलन चलाते हुए श्री बाबू ने अनुसूचित जाति के लोगों को मंदिरों में प्रवेश दिला कर सामाजिक एकता स्थापित किया था। उन्होंने अपने जीवन काल में बरौनी रिफायनरी, बरौनी खाद कारखाना, कोसी परियोजना, कई थर्मल और स्टील प्लांट, सिंदरी कारखाना आदि योजना के अलावे बहुत सारे परियोजनाओं को चालू किया। इसी प्रकार अपने कार्यों से लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे और आजीवन उनके दिल में किसानों के लिए स्नेह बना रहा। वे सदैव किसानों के हितैषी रहे।
सोशल मीडिया सेल जिलाध्यक्ष कुशमेश कुमार ने कहा कि आधुनिक बिहार के निर्माता, धर्मनिरपेक्षता , सर्वधर्म समभाव के जनक एवम् बिहार के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने वाले व्यक्तित्व का नाम था डॉ श्रीकृष्ण सिंह जी।अखंड बिहार के देवघर मंदिर में पंडा समाज के लाख विरोध के बावजूद इन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों को भगवान शिव की पूजा करवाने का काम किए थे।इनके मुख्यमंत्रित्व काल में बिहार को बेस्ट एडमिनिस्ट्रेटिव स्टेट का खिताब भी मिला था।इस कार्यक्रम में पुर्व शिक्षक रविंद्र सिंह,पूर्व प्रदेश सचिव अनुपम कुमार अन्नू,NSUI प्रदेश सचिव रवि कुमार, सोशल मीडिया सेल प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित सिंह, गौरव कुमार,राघव कुमार, सेवादल प्रदेश महासचिव प्रभांशु कुमार बिट्टू,विकास झा,पुर्व पिछड़ा सेल बलिया प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, गौतम कुमार,नवल राय, अशोक कुमार, जनार्दन सिंह, उपेन्द्र नारायण, पवन कुमार,मो0 मासूम कुमार रत्नेश टुल्लू आदि मौजूद थे।