गढ़हरा/बरौनी(रवि शंकर झा)। बरौनी जंक्शन पूर्वी केबिन डिमांड क्रासिंग के समीप गुरुवार की देर शाम शंटिंग के दौरान 15232 गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगी पटरी से उतर जाने के कारण स्थानीय रेल प्रशासन के बीच अफरा तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन शंटिंग के दौरान जंक्शन के पूर्वी केबिन के समीप करीब 6 बजकर 35 मिनट पर ड्रेल हो जाने के कारण चार डब्बा पटरी से बे पटरी हो गई। स्थानीय रेल अधिकारी को सूचना मिलते ही स्थल पर पहुचकर मामले की छानबीन में जुट गए। हालांकि गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन की रैक शंटिंग कर साफ सफाई के लिए वाशिंग जा रही थी कि रेल पटरी से ड्रेल हो गया। किसी प्रकार की हताहत नही हुई। समाचार प्रेषण तक बेपटरी ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर रेलप्रशासन द्वारा कार्य जारी है।