गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अवस्थित शिव मंदिरों में मंगलवार को श्रद्धालुओं ने बाबा शिव के आराधना में लीन देखे गए। वहीं प्रखंड क्षेत्र के बनवारीपुर तथा चंदौर पंचायत के सीमा पर अवस्थित बाबा बनखंडी स्थान में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उक्त अवसर पर श्रद्धालु गंगा सहित अन्य जलाशयों में पवित्र स्नान कर बाबा बनखंडी को बेलपत्र,भांग, धतूरा, पुष्प, अक्षत, अबीर-गुलाल अर्पित कर दूध व जल से बाबा बनखंडी को अभिषेक किया, मंदिर परिसर में भीड़ के बावजूद प्रशासनिक व्यवस्था नदारद दीखे, विदित हो कि उक्त अवसर पर उक्त स्थान में चार दिवसीय ऐतिहासिक मेला लगता है जो आज़ से प्रारंभ हो गया। मेला में मीना बाजार जहां महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है वहीं आकाशी झूला सहित अन्य झूला मिठाई की दूकान में सजे विभिन्न प्रकार के व्यंजन बच्चों को लुभा रही है। किसानी व घरेलू काम में उपयोग में आने वाले हर वस्तु की दूकान भी सजी हुई है जो इस मेला में पूर्व से सजता आ रहा है। विदित हो कि उक्त मेला में दो दशक पूर्व मंसूरचक के कलाकारों द्वारा मिट्टी से निर्मित विभिन्न प्रकार की मुर्ति की दूकान सजती थी और मेला में आने वाले लगभग सभी लोग मूर्ति खरीद कर ही घर लौटते थे , जो अब प्लास्टिक की दौड़ में उक्त कला सीमट सी गई है, और आंशिक रूप से उसकी दूकान सजी हुई है। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के अतरूआ ब्रह्म स्थान,देवघाट,अतरुआ चौक,मेंहदौली, बसही सहित अन्य गांव स्थित शिव मंदिरों में भी आज़ सुबह से शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक तथा आराधना जारी है।शिव चर्चा से जुड़े श्रद्धालु भी सुबह से शिव बारात की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं बनखंडी स्थान में आयोजित मेला का उद्घाटन स्थानीय जिला पार्षद दिनेश चौरसिया व मुखिया अनिल कुमार सिंह पंचायत समिति सदस्य आनंद कांत चौरसिया सरपंच खुर्सिद आलम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।