चंदन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगुसराय: प्रखंड क्षेत्र के चंदौर गांव स्थित समुदाय भवन के प्रांगण में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा स्तरीय प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधान पार्षद एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने कहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने कहा था शिक्षित बनो संगठित बनो और संघर्ष करो उन्होंने दबे कुचले समाज के अंतिम पैदान पर रहने बाले लोगों के हक की लड़ाई लड़ी उन्होंने लोगों की भलाई के लिए संविधान बनाए।आज उस संविधान से समाज और देश चलता है ।वही युवा राजद के प्रदेश महासचिव रूपेश कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने पिछड़े व दलित समाज के लिए जो काम किया वह समाज के लिए अनुकरणीय है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौरसिया, नसीम अख्तर, सीताराम महतो, गीता देवी , पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीतीश कुमार,सुनील साह, कृष्ण कुमार पासवान ,मोहम्मद शमशेर, ध्रुव कुमार, कुणाल कुमार ,बिंदेश्वर महतो, राजीव कुमार ,प्रभात कुमार ,दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।