बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय (भगवानपुर ) प्रखण्ड कार्यालय भगवानपुर में नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के लिए जोकिया से निवर्तमान मुखिया अशोक राय , काजीरसलपुर से रामकुमार चौधरी , एवं संजात पंचायत से निवर्तमान मुखिया बनारसी सहनी एवं मोख्यतियारपुर पंचायत से उनकी पत्नी लुखिया देवी ने अपना नामांकन करवाया ।
नामांकन बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार के देख देख में किया जा रहा है । इसके लिए पुलिस बल भी तैनात किए गए है ।