बिहार के सभी शेल्टर होम की सुरक्षा की गारंटी करे नीतीश कुमार :अप्सरा
कर्नाटक मे हिजाब पर बैन लगाना हमारे मौलिक अधिकार का हनन है: शमा परवीन
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : मुजफ्फरपुर के बाद पटना बालिका शेल्टर होम में जो बालिका के साथ घटना घटी ये बिहार सरकार केलिए शर्म की बात है और इन घटनाओं से साफ पता चलता है कि बिहार में महिलाओं के संरक्षा सै डबल इंजन की सरकार को कोई लेना देना नहीं है।
उपरोक्त बातें पटना शेल्टर होम में घटी घटना के बाद शहर के श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय गेट पर एआईएसएफ छात्रा कमिटी द्वारा आयोजित प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार एवं छात्रा जिला संयोजिका अप्सरा कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा।
उन्होंने कहा कि पटना बालिका शेल्टर होम में घटी घटना का जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए वर्तमान समय में बिहार भर के बालिका शेल्टर होमों की सुरक्षा की गारंटी किया जाए।
राज्य परिषद सदस्य शमा परवीन ने कहा कि अगर बिहार में इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं लगा तो आने वाले दिनो में यहां भी यूपी वाली स्थिति हो जाएगी।इसलिए हमारा संगठन मांग करता है कि बिहार की महिलाओ- छात्राओं के सुरक्षा के प्रति सरकार सजग हो।
उन्होंन कहा कि कर्नाटक में कालेज ने जो हिजाब पर बैन लगाया वह हमारे मौलिक अधिकार पर बैन लगाया जिसे देश की छात्राएं कभी बर्दाश्त नही करेगी।
पटना शेल्टर होम में घटी बालिका के बाद बिहार भर में एआईएसएफ का प्रतिरोध जारी है, इसी बीच आज छात्राओं के सुरक्षा के सवाल पर छात्रा ही श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय के समीप महिला कॉलेज इकाई अध्यक्ष कहकशां नाज के नेतृत्व में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान तायबा प्रवीण,शमा नाज,रीतू कुमारी,पूनम कुमारी,जुगनू,पूनम,तान्या, पल्लवी,दिव्यांशी,नाज़,प्रिया इत्यादि थे।