चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय: जिला प्रशासन, बेगूसराय के मार्गदर्शन में एलिम्को, कानपुर द्वारा एनटीपीसी लिमिटेड., बरौनी (सीएसआर योजनान्तर्गत) के सहयोग से जिला अंतर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 14-15 फरवरी, 2022 को दो दिवसीय परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग,के निर्देशक भुवन कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने एलिम्को, कानपुर से प्राप्त अनुरोध पत्र के आलोक में दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु 02 दिवसीय परीक्षण शिविर की संस्तुति प्रदान की है। 14 फरवरी, 2022 को सभागार, प्रखंड कार्यालय परिसर, बरौनी एवं 15 फरवरी, 2022 को सभागार, प्रखंड कार्यालय परिसर, मटिहानी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एलिम्को, कानपुर द्वारा एनटीपीसी लिमिटेड., बरौनी (सीएसआर योजनान्तर्गत) के सहयोग से किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने आयोजकों को यह भी निदेश दिया है कि परीक्षण शिविर संबंधित सभी एजेंसी कोविड-19 संक्रमण के सुरक्षोपाय निर्धारित एसओपी/प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि कोविड-19 संक्रमण के विस्तार की कोई संभावना न रहे। इसी क्रम में उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं नगर निकायों के पदाधिकारियों को प्रस्तावित शिविर के संबंध में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है ताकि अधिकाधिक पात्र दिव्यांगजनों को लाभ प्राप्त हो सके।
उपलब्ध कराए जाने वाले सहायक उपकरण – परीक्षण शिविर में दिव्यांगजनों की जांच के पश्चात शीघ्र ही वितरण शिविर का आयोजन कर पात्र दिव्यंगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार, कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, ट्राई-साईकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, वॉकिंग स्टिक, दृष्ठिबाधित स्मार्टकेन, छड़ी एवं किट, कुष्ठ रोगी हेतु किट, मनोरोगी हेतु किट एवं श्रवण यंत्र इत्यादि निःशुल्क वितरित किए जाएंगे।
शिविर में भाग लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज – शिविर में भाग लेने हेतु दिव्यांगजनों को. सक्षम प्राधिकारी द्वार जारी दिव्यांगया प्रमाणपत्र/यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति, राशन कार्ड/बी.पी.एल. कार्ड, आय प्रमाणपत्र की छायाप्रति आदि ले जाना आवश्यक होगा।