चंदन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : तकिया पंचायत के वार्ड संख्या 6 में वार्ड प्रबधन कार्यान्वन एवं प्रबंधन समिति का गठन वार्ड सदस्य द्वारा मनमाने तरीके से किये जाने की शिकायत पंचायतीराज पदाधिकारी नीतीश कुमार को आवेदन देकर बताया है कि बिना वार्ड सभा किये वार्ड प्रबंधन कमिटी का गठन किया गया है जो धोखा है।आवेदकों ने कहा है कि इस कि पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर फिर से गठन किया जाय ।आवेदन देने बालों में पंच चन्दन कुमार, 6नंबर वार्ड के ग्रामीण संजय चौधरी ,रामशंकर चौधरी,धर्मेंद्र कुमार,जितेंद्र कुमार,पूजा देवी ,जुली कुमारी ,राजेंद्र चौधरी,सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।