रिपोर्ट :चन्दन शर्मा
भगवानपुर, थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर गांव स्थित पिपरा समसा पथ पर तेज रफ्तार टेम्पू के चपेट में आने से करीब पांच वर्षीय एक मासूम बालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। मृतक की पहचान विशनपुर निवासी मुकेश कुमार राय के पुत्र करीब पांच वर्षीय सुमित कुमार के रूप में हुई। मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं उक्त पथ को आक्रोशित ग्रामीणों ने घण्टों भर बाधित रखा। उक्त जानकारी मिलते ही एसआई नवीन कुमार, सावित्री कुमारी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजते हुए टेम्पू को कब्जे में लेकर अग्रिम करवाई में जुट गए। वहीं उक्त घटना की सूचना पर सीओ वीणा भारती, पंसस उमेश दास, उपमुखिया नीरज कुमार सहित दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए सीओ ने मृतक के परिजनों को कहा कि तत्काल प्रखंड कार्यालय से पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को सहायता दी जाएगी, फिर डीटीओ कार्यालय के जो सरकारी सहायता का प्रावधान होगा वह भी दिया जाएगा।