वीरपुर बेगूसराय।
वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के बरैपुरा में ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पार्षद शिल्पी कुमारी ने मंगलवार को मध्य विद्यालय बरैपुरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड शिक्षक मो सलीम उद्दीन हाजिरी बना कर स्कूल से फरार पाए गए। जिला पार्षद ने बताया कि ग्रामीणों ने उनसे शिकायत की थी कि मो सलीम उद्दीन हर रोज हाजिरी बना कर स्कूल से चले जाते हैं। वे अपना निजी काम करके करीब डेढ़ से 2 घण्टे बाद लौटते हैं। निरीक्षण के दौरान लोगों की शिकायत सही पाई गई। दोपहर एक बजे जब वह स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची तो उक्त शिक्षक स्कूल से अनुपस्थित थे। इस दौरान उनकी शिकायत करने कई ग्रामीण भी जुट गए। उन्होंने कहा कि मो सलीम उद्दीन 10 बजे के बाद स्कूल आते हैं और अपने रूटीन का पालन नहीं करते हैं। वे विद्यालय के शैक्षिक माहौल को खराब कर रहे हैं। सहयोगी शिक्षकों को भी पढ़ाने से मना करते हैं। लोगों ने उक्त शिक्षक के स्वेच्छाचरिता और मनमानी पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस सम्बंध में एचएम शम्भू पासवान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने विद्यालय का प्रभार लिया है। सलीम उद्दीन उनसे बिना अनुमति लिए स्कूल से निकल जाते हैं। उन्हें कई बार हिदायत दी गई है। जिला पार्षद ने कहा कि वे मो सलीम उद्दीन पर कार्रवाई के लिए शिक्षा अधिकारियों को अनुसंशा पत्र लिख रही हैं।