कृष्ण कुमार संजय का रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के सालेपुर पंचायत स्थित मूसेपुर ग्राम के मोती सदा एवं दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के राम नगर पंचायत के लालन सदा के पुत्र लक्ष्मण सदा को गुजरात मे मौत हो गया।बताया गया कि यह दोनों व्यक्ति अपने अपने परिवार के परवरिस को लेकर गुजरात मे ही राजकोट राइस मिल में मजदूरी किया करता था जिसे एक सप्ताह पूर्व उक्त मील में ही करेंट लग जाने से मौत हो गई है ।आज बुधवार के सुबह में उक्त दोनों मृतक व्यक्ति का डेड बॉडी को पैतृक गांव एम्बुलेंस से पहुंचाया गया है लाश पहुंचने के साथ ही परिजनों को रो रो कर बुरा हाल था।वही सालेपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पति अशोक मुखिया तथा लीलहौल के मुखिया राम प्रवेश साहू ने मृतक परिजनों को आर्थिक सहायता करने की मांग किया है।बताया गया कि लक्ष्मण सदा का ससुराल लीलहौल पंचायत के किचका गांव मे था