मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में सोमवार की रात करीब एक बजे 3 घरों में आग लगने से जलकर स्वाहा हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित चिरंजीलाल ने बताया कि हम लोग घर में सो रहे थे कि रात में का एकाएक आग की तेज लपटें उठने लगी और घर धूधू कर जलने लगा और मेरे घर की चिंगारी से पड़ोसी युगेश्वर महतो एवं शंकर महतो का घर भी जलने लगा हल्ला करने पर ग्रामीणों के पहुंचने में देर होने पर तीनों घर जलकर स्वाहा हो गया। पीड़ितों ने बताया कि अनाज कपड़ा नगदी जेवर सहित उक्त आग लगी में पांच लाख की संपत्ति की नुकसान की बात कही तथा घटना कि सूचना अंचलाधिकारी मंसूरचक को लिखित रूप से देने कि बात कही।