तेघड़ा/बेगूसराय(अनंत कुमार):-
जब एक व्यक्ति अपने पूरे जीवन सेवाकाल को बिना किसी भेदभाव और संकट का निर्वहन कर लेता है तो अंत छन बिल्कुल भावुक और ह्रदय हर्ष गामी हो जाता है। तस्वीर आज तेघड़ा अनुमंडल अंतर्गत तेघड़ा थाना से है ,जहां कार्यरत पुलिस अधिकारी अजय कुमार उपाध्याय के सेवानिवृत्ति का क्षण था, जहां भावुक होकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,ओमप्रकाश ने अपने सहकर्मी को विदाई दिए। संबोधित करते हुए अजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि अपने जीवन के 42 वर्षों तक हमने सेवा किया और आज तक जहां भी विभाग के द्वारा मेरी तैनाती की गई, हमने शत-प्रतिशत समर्पण और सादगी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन किया। आज के बाद एक नई जीवन के तरफ में प्रवेश कर रहा हूं ,जो अपने आप में मेरे लिए अलग है लेकिन फिर भी ईश्वर से कामना है कि मैं जीवन के इस पड़ाव पर भी सफल हो सकूंगा। संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का सेवा में आना हर्ष भरा छन होता है और उस सेवा से निवृत होना काफी दर्द भरा होता है ,लेकिन एक सफल कर्मचारी वहीं से होता है जो अपने संपूर्ण सेवा का निर्वहन शादगी के साथ कर लेता है ।आज बहुत बहुत बधाई है सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी को, जब से मेरी तैनाती तेघरा अनुमंडल में हुई थी, उस समय से ही इनके साथ हमें काम करने का अवसर प्रदान हुआ था और मैंने प्रारंभ से ही देखा कि जिस केस की कार्रवाई इनको देखने के लिए दिया जाता था, यह बिल्कुल सजग हो करके समय पर उसके निपटारा में लग जाते थे, चाहे उसमें आरोपी की गिरफ्तारी हो, उसके घर पर छापेमारी करने का काम हो या अन्य काम हो वह पूरे चतुराई के साथ लग जाते थे ,और जहां तक मेरा अनुभव है आज तक इन्होंने सबसे अधिक केस का निपटारा किया इसलिए विशेष रूप से मैं इनके आषेश जीवन की शुभकामना देता हूं। इस कार्यक्रम में तेघड़ा थाना अध्यक्ष, संजय कुमार सिंह ,पुलिस अधिकारी अंचल निरीक्षक तेघड़ा, राजेश कुमार राय, लालबाबू राय, लक्ष्मी श्री, चांदनी कुमारी, निधि श्री ,आकांक्षा कुमारी, अंकिता सिंह, मंजू कुमारी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।