चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : शनिवार को बेगूसराय में डीएम अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा समाहरणालय परिसर में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि ये अग्नि सेवा कार्यालय द्वारा विभाग के निर्देश के आलोक पर गर्मी का मौसम आने वाला है ऐसे समय पर बहुत सारी अगलगी की घटना होती रहती है। उसमें बहुत सारी ऐसी घटनाएं होती हैं जिसको प्रीवेंटिम वैक्सीन लेके उसको बचाव करते हैं। थोड़ी सी सावधानी सभी लोग बरतने लगे तो अगले दिन घटनाएं कमी आई है। पूर्व के तुलना में लगातार जागरूकता अभियान के कारण इसमें काफी कमी आई है।
इसी कड़ी में लोगों को जागरूक करने के लिए यही समय है लोग ध्यान दे। ताकि सावधानी वरतनी लगे। जागरूक करने के लिए आज यहां विभाग के द्वारा दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया कुल 2 वाहनों को 10 दिनों के अंदर सभी 18 प्रखंडों को कवर करना है। और इसके अलावा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एक टीम उसकी भी तैयार की गई है उसके द्वारा भी प्रत्येक दिन तीन या चार जगहों पर सभी 18 प्रखंडों में आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। आप लोग के माध्यम से भी सभी से अपील करता हूं कि जहां कार्यक्रम हो वहां पर चढ़कर हिस्सा लें।