Virtual एक ऐसी Technique होती है जिसमे हम ऐसा महसूस करते है जैसे हम उसी दुनिया में हो शायद आप लोगों ने Virtual रियलिटी के बारे में नही सुना होगा Virtual Reality का मतलब यह होता है की वह चीज जो हकीक़त में नही है पर देखने वाले को उसके होने का अहसास होता है. Virtual Reality एक कंप्यूटर Technology होती है जिसका उपयोग एक काल्पनिक दुनिया को Create करने के लिए किया जाता है जिससे आप ऐसा अनुभव करते है की आप उस दुनिया में है. Virtual Reality का Use 3d Environment में High Visual Multimedia से संबंधित Application के लिए किया जाता है
Virtual Reality एक ऐसी तकनीक होती है जिसमे आप कंप्यूटर के द्वारा Generate की गयी दुनिया में होने का अनुभव करते है जब हम कोई भी Movie ध्यान लगा कर देखते है जिससे हमे ऐसा लगता है की जैसे जो कुछ हमारे सामने हो रहा है वह Actuall में हो रहा हो लेकिन Actuall ऐसा नही होता यह हमारी कल्पना होती है. Virtual Reality में Artificial Environment को कुछ खास Hardware और Software की Help से बनाया जाता है जिससे यूजर को वह Artificial Environment Real Environment की तरह लगता है Virtual Reality में 3d और 360 डिग्री View Video Technology का Use होता है इसमे आप Video को हर तरफ आगे-पीछे घूम कर देख सकते है.
Virtual Real Box में आप अपने स्मार्ट का इस्तेमाल करके घर बैठे थिएटर का मजा ले सकते है इसमे दो लेंस लगे होते है और साथ ही इसमे मोबाइल को अटैच करने के लिए Port बने होते इसका Application आप अपने फ़ोन के Playstore में Google Cardboard लिखकर Download सकते है.
यह App मोबाइल की स्क्रीन को दो भागो में बाँट देता है इसमे Video को Play करके Port में लगा दिया जाता है अच्छे Sound के लिए आप Earphone का Use कर सकते है इसके बाद आपको ऐसा लगेगा जैसे आप थिएटर में बैठे हुए है. VR Box में 3d Movie के साथ 360 डिग्री के Video या Movie भी देख सकते है.