चक्रधरपुर ओवर ब्रिज में महीनो से खराब पड़े लाइट की मरम्मती कई राजनीति दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा पत्राचार करने एवं न्यूज़पेपर में न्यूज़ प्रकाशित होने के पश्चात विभाग का ध्यान आकृष्ट हुआ और कार्य प्रारंभ हुई खैर देर आए दुरुस्त आए कार्य तो हो रहा है नगर परिषद के पदाधिकारी की पहल अच्छी रही है परंतु इसके साथ ही साथ यदि चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में नगर परिषद के पदाधिकारी विकास के प्रति संकल्पित होकर तीन कार्य और कर दें तो शहर का कायाकल्प हो सकता है
नंबर 1 शहरी जलापूर्ति योजना को जमीन पर उतरना जिसकी राह शहरवासी वर्षों से देख रहे हैं नंबर दो श्मशान घाट के बगल में हो रहे कचरे के अं बार को वहां से हटाकर कहीं अन्यत्र ले जाना और उक्त स्थान पर डंपिंग ना हो इस पर कार्य करने की आवश्यकता है नंबर 3 शहर के बीचो-बीच रानी तालाब का सुंदरीकरण करना जिसे काफी आवश्यकता शहर वासियों को है नगर परिषद के पदाधिकारी संकल्पित होकर यह तीन कार्य शहर के लिए कर दें तो निश्चय ही विकास पुरुष कहलाएंगे जो काफी आवश्यक है उक्त बातें भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडे ने कही श्री पांडे ने बयान जारी करते हुए कहीं की चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में समस्याएं तो अनेकों है
जिसका निदान शहर वासियों के लिए होना अति आवश्यक परंतु यह तीन कार्य जो जनमानस से सीधे जुड़े हुए हैं इस पर यदि तत्काल कार्य होते हैं तो शहर वासियों को काफी राहत मिलेगी इस पर त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि जनमानस को इसका लाभ प्राप्त हो सके