संशोधन
✍️निजाम खान की रिपोर्ट
जामताड़ा: समाज को सही दिशा की ओर ले जाने वाले एक शिक्षक की व्यथा आप को झकझोर कर रख देंगी|बात जामताड़ा जिला अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बामनडीहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अब्दुल जब्बार की बताई जा रही है|बता दें अब्दुल जब्बार का पुत्र मोहम्मद नवाब आलम 23 वर्षीय जो बीते 7 वर्षों से choronie kidney की बीमारी से ग्रस्त है|जिसका अभी वर्तमान में कोलकाता के बेलव्यू हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है| बताते चलें इसको सप्ताह में 3 दिन पूरे महीना भर में 12 दिन डायलिसिस करना होता है जिसमें प्रति माह दवाई सहित लगभग ₹45 हजार रूपया खर्च होता है| ऐसे में अब दिन-ब-दिन नवाब आलम की स्थिति बेहद भयावह होती जा रही है|बताया जा रहा मोहम्मद नवाब आलम की जान बचाने का एक ही उपाय किडनी ट्रांसप्लांट करना है| जिसमें लगभग ₹25 लाख खर्च बताया जा रहा है| मोहम्मद नवाब आलम के पिता अर्थात उत्क्रमित उच्च विद्यालय बामनडीहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अब्दुल जब्बार की माने तो वह इतनी बड़ी रकम खर्च करने में असमर्थ है|इस संबंध में उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम उनके पास नहीं है| ऐसे में वह जुगाड़ करने में असमर्थ है| उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग आगे आकर अपने स्वेच्छा से सामर्थ्य के अनुसार उन्हें मदद पहुंचाएं ताकि उनके बेटा की सुचारू रूप से इलाज हो जाए और उनके बेटे की जान बच जाए| उन्होंने अपना अकाउंट नंबर व मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया|मोबाइल नंबर 7070607430 अकाउंट नंबर 30734564062 आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0012543.