सोनाहारा बलात्कार मामले में गिरफ्तार आरोपी को कुंडहित पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल।
कुण्डहित (जामताड़ा):रविवार को सोनाहारा बलात्कार मामले में गिरफ्तार आरोपी को कुंडहित पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि सोनाहरा गांव की एक बच्चे के पिता ने शौच करने गई गांव के 13 साल की नाबालिक बच्ची को घर से कुछ दुर खेत में ले जाकर बलात्कार करने का एक मामला कुंडहित थाना में शनिवार को प्रकाश में आया था।इस संबंध में पीड़िता के पिता की उपस्थिति में पीडिता द्वारा कुंडहित थाना में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को शनिवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया गया था।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम पीड़िता ने घर के पीछे शौच करने गयी थी।इसी दौरान गांव के 23 वर्षीय रमेश पूजहर पीडीता का मुंह दबाकर तथा अंधेरा का सहारा लेकर घर से काफी दूर खेत में ले जाकर बलात्कार किया।करीबन दो-तीन घंटे के बाद लड़की ने लड़के के चुंगल से भागकर घर पहुंचने पर घरवालों को घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।जहां पीड़िता ने अपने पिता की उपस्थिति में कुंडहित थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया था।मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार की देर शाम तक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।साथ ही पीडिता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया।वही रविवार की सुबह गिरफ्तार किए गया आरोपी को मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा जेल भेज दिया गया।