निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सह अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने जमशेदपुर पूर्वी वि.स अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपेक्षित कार्य प्रगति नहीं करने वाले बीएलओ को लगाई फटकार
दिव्यांग मतदाताओं के लिए आगामी 24 नवंबर तथा आम मतदाताओं के लिए 27 एवं 28 नवम्बर को सभी बूथों पर होगा विशेष अभियान दिवस कैम्प का आयोजन, सभी बूथ पर होंगे बीएलओ, मतदाता प्रपत्र 6, 7, 8, और 8क जमा कर सकते हैं: संदीप कुमार मीणा, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी- सह- अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम संदीप कुमार मीणा के द्वारा आज कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 64 रोज बर्ड पब्लिक स्कूल बागुन नगर, 66 समुदायिक भवन डी ब्लॉक बागुन नगर, 70 विकास पब्लिक स्कूल बारीडीह बस्ती, 116 संत मैरिज ट्रिनिटी स्कूल बिरसा नगर जोन नंबर 1, 118 राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिरसानगर जोन नंबर 1, 132 ज्ञानदीप विद्यालय बिरसानगर जोन नंबर 6, 137 रामकृष्ण मिशन लेडी इंदर सिंह हाई स्कूल इंदिरा नगर, टेल्को, 139 शिक्षा निकेतन हाई स्कूल टेल्को, 205 राजकीयकृत माइकल जॉन बालिका उच्च विद्यालय टिनप्लेट, 207 सामुदायिक भवन आनंदनगर गोलमुरी, 208 , 209 टिनप्लेट क्रिश्चियन क्लब मिडिल स्कूल टिनप्लेट, 225, 226,227 संत जोसेफ उच्च विद्यालय गोलमुरी, 234 एवं 235 इनकेब केरला पब्लिक स्कूल गोलमुरी का निरीक्षण एवं मतदान केंद्र का भ्रमण किया। मौके पर उन्होंने प्रपत्र 6,7, 8 और 8क जमा करने में पिछड़ने वाले बीएलओ को फटकार लगाते हुए अधिक से अधिक प्रपत्र संग्रह करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी बीएलओ को घर घर जाकर सभी मतदाताओं का ब्लैक एंड वाइट का फोटो सुधार हेतु रंगीन फोटो संग्रह करने के भी निर्देश दिये। मतदाता सूची पुनरीक्षण में जमशेदपुर पूर्वी के बीएलओ के प्रदर्शन की समीक्षा हेतु अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम के कार्यालय में दिनांक 22 .11.2021 को बैठक बुलाई गई है ।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सह अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने बताया कि फ़ोटो मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, पहचान पत्र में सुधार करने, जिनका निधन हो गया है, उनका नाम विलोपन करने आदि की प्रक्रिया के लिए 24 नवम्बर को सभी बूथों पर दिव्यांग मतदाता तथा आम मतदाताओं के लिए 27 और 28 नवंबर को कैम्प आयोजित किये जायेंगे जहां मतदाता प्रपत्र 6, 7, 8, 8क प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाता आवश्यक दस्तावेज के साथ फार्म-6 भरकर मतदान केंद्र में जमा कर सकते है। मतदाता प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड करके अथवा nvsp.in के माध्यम से आनलाईन फार्म-6 भर सकते है। वही मतदाता का नाम एक से अधिक मतदान केंद्र में होना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा (31) के तहत दण्डनीय है। अतः एक से अधिक मतदान केंद्र में नाम होने पर तथा मृत मतदाता के नाम विलोपन हेतु फार्म-7 भरकर जमा कर सकते है। इसी प्रकार मतदाता परिचय पत्र में त्रुटि होने पर संशोधन हेतु फार्म-8 तथा एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में स्थानांतरण हेतु फार्म-8क भरना होगा। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में सभी बीएलओ को विशेष कैंपो के माध्यम से जिनकी उम्र 18 या उससे अधिक है, उन सभी का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही विशेष रूप से मतदाता सूची में सुधार करने एवं छुटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।